छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने 14 करोड़ से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर, 25 नवम्बर 2021/छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान जिले 14 करोड़ से अधिक लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें 11 करोड़ 9 लाख और नारायणपुर बस स्टैंड से नया रेल्वे लाईन पहुंच मार्ग जिसकी लागत 3 करोड़ 9 लाख की लागत वाले बखरूपारा से नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग चौड़ीकरण पुल-पुलिया सहित आदि निर्माण कार्य शामिल हैं। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में विकास के अनेकों काम किये जा रहे हैं। जिले की जनआकांक्षाओं के अनुरूप आज इस कार्यक्रम के दौरान इन सड़कों का चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारीयों के दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री शाक्या के अलावा लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।