जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में 94 वनाधिकार पत्र का हुआ अनुमोदन


82 व्यक्तिगत दावे, 01 सामुदायिक एवं 11 सामुदायिक वन संसाधन दावे शामिल

कोरिया 21 मार्च 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक  सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती प्रभाकर खलको सहित जनप्रतिधि, समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अनुभागवार प्राप्त दावों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पत्र हेतु पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले तथा अपात्र पाए गए लोगों को भी लिखित सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पट्टे से सम्बंधित रिकॉर्ड का संधारण अच्छे से हो। बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा 2007 के संशोधित नियम 2012 अंतर्गत जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा 94 वनाधिकार दावों का अनुमोदन किया गया। इन दावों में 82 व्यक्तिगत दावे, 01 सामुदायिक दावे एवं 11 सामुदायिक वन संसाधन दावे शामिल हैं। अनुमोदित दावों में अनुभाग बैकुण्ठपुर के 72 व्यक्तिगत एवं 01 सामुदायिक दावे, अनुभाग सोनहत के 10 व्यक्तिगत तथा 11 सामुदायिक वन संसाधन दावे शामिल ळें