भिलाईवासियों की सुख-शांति और खुशहाली के लिए विधायक ने हर मंदिर में प्रज्ज्वलित किए मनोकामना ज्योति कलश

भिलाई। नवरात्र के पावन अवसर माता के मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलवाया जाता है। लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर माता के दरबार में ज्योति कलश जलवाकर 9 दिन आराधना करते हैं। ताकि माता उनकी मनोकमनाओं को पूरा करें। इसी कड़ी में इस चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देेवेंद्र यादव ने भिलाईवासियों की सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित करवाएं हैं। किसी एक मंदिर में नहीं बल्की भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी मंदिर है, जहां ज्योतिकलश प्रज्जवलित की गई है। उन सभी मंदिरों में उन्होंने ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराएं हैं।

22 मार्च चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर विधायक श्री यादव ने अपने दिन की शुरूआत माता की आराधना से की। सुबह वे तैयार होकर वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में माता शीतला के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने माता शीतला के दर्शन किए। विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की, पुष्प, माला अर्पित किए। पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित की गई। इस दौरान वे मंदिर के पुजारियों के साथ उपस्थित रहे और ज्योत जवारा को प्रणाम किया।

ज्योति कलश भवन का लोकार्पण

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में नवरात्र के पावन अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश भवन का लोकार्पण किया। वार्डवासियों, मंदिर के पुजारियों केसाथ विधायक श्री यादव ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया। इसके लिए वार्डवासियों, पुजारी और मंदिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों ने विधायक श्री यादव का दिल से आभार जताया।

उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले जब वे लोगों ेसे भेंट मुलाकात करने आए थे। तब उनसे मनोकामना ज्योतिकलश भवन की मांग की गई थी। मांग के अनुसार उन्होंने घोषणा की और वादा किया था कि नवरात्र तक भवन बन कर तैयार हो जाएगा। वादे के मुताबिक भवन बनकर तैयार हो गया और आज नवरात्रि में लोकार्पण के साथ नए भवन में ज्योति कलश भी प्रज्जवलित किया गया है। सिर्फ यही नहीं विधायक की पहल से ही वार्ड 38 में भी मनोकामना ज्योतिकलश बनाया जा रहा है।

चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव नवरात्र के पहले दिन विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किए। इसी के साथ ही उन्होंने भिलाईवासियों को चैत्र नवरात्र महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने माता से प्रार्थना भी किए कि माता रानी अपनी असीम कृपा भिलाई के प्रत्येक परिवार, प्रत्येक नागरिकों पर बनाएं रखे। सभी परिवार को सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि प्रदान करें। भिलाई का वैभव और वर्चस्व सदैव बना रहें।