कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की SC विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा सीट के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट समन्वयक की नयुक्ति की

रायपुर: दिल्ली में आयोजित उदयपुर में संकल्प शिविर में देश के विभिन्न राज्यों में sc-st विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रस्ताव पास किया गया जिसके तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा की 39 सीटों के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के विधानसभा समन्वयक की नियुक्ति की गई है.

इस लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम से विधानसभा में कार्यकर्ताओं का लीडरशिप डेवलपमेंट किया जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी के संगठन काफी मजबूत होगा एवं विधानसभा 2023 में उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी

इस संबंध में विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रि में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय समन्वयक के राजू साहब एवं राजेश लिलोठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आदि का विशेष योगदान रहा.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम आदरणीय भूपेश बघेल एवं कुमारी शैलजा के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा जिससे 2023 में विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कौन सरकार बनेगी.