रायपुर( डॉ रमेश सोनसायटी)। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज 27 नवंबर को राजधानी के डाँ राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय में युवाओं हेतु भाषण स्पर्धा संपन्न हुई। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में पूजाली पटले प्रथम, परिधि शर्मा द्वितीय एवं सौम्य मिश्र तृतीय स्थान पर रहे। अपर्णा एवं आरती पांडेय ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान पर कब्जा जमाया। काजल राहंगडाले पाँचवे एवं ऊर्जा शर्मा छठवे स्थान पर रही। प्रांशु राउत एवं मनीषा सपहा संयुक्त रूप से सातवे स्थान पर काबिज हुए।
स्पर्धा का बेस्ट एंट्री अवार्ड राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय को प्रदान किया गया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय एकता मे युवाओं की भूमिका विषय पर संपन्न भाषण स्पर्धा के मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ विनोद कुमार जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ गौरी अग्रवाल द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप मे डाॅ उदयभान सिंह चौहान, कुमुद् लाड, डाॅ ज्योति अग्रवाल एवं अनिल श्रीवास्तव ‘ज़ाहिद’ उपस्थित थे। स्पर्धा के निर्णायक ज्योति शुक्ला, सुनील पांडे एवं अखिलेश्वर तिवारी रहे।
आरंभ में शुभम साहू, प्रगति पराते, ईश्वर साहू एवं भावेश यदु द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।स्पर्धा का प्रभावी संचालन करते हुए राजेश पराते ने नियमो की जानकारी प्रदान की।स्पर्धा में प्रतिभागियों ने विचारोत्तेजक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। युवा प्रतिभागियों ने कहा कि भारत देश महज जमीन का एक टुकड़ा नहीं है वरन 130 करोड़ लोगों की एकता, विश्वास व भाईचारे से निर्मित महासंघ है। भारत के इतिहास में जब जब भी जनता एकजुट रही तब तब अखंड राष्ट्र साकार हुआ। भगतसिंह व सुभाष जैसे महापुरुषो के इस राष्ट्र में हमें धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र की दीवारों को तोड़कर अनेकता में एकता का परिचय देते हुए पुन:एकजुट होना होगा। धर्मनिरपेक्षता एवं संविधान का सम्मान करते हुए आज युवाओं को एकता व अखंडता की रक्षा हेतु गंभीर प्रयास करने होंगे। आज इस अवसर पर एक कवि गोष्ठी भी रखी गई थी जिसमे दुष्यंत साहू, डाॅ इंद्रदेव यदु, राधिका ढगे, घासीराम रात्रे , संजय देवांगन, मीरा बाई, ईशान शर्मा सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ कर वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के अंत मे समस्त अतिथियों एवं निर्णायकों ने क्रमश:सदन को संबोधित किया एवं ऐसी प्रतियोगिताओं को युवाओं की प्रतिभा व व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक बताया। समापन अवसर पर समस्त विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शेष समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।