रायपुर, 30 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मणिपुर आतंकी हमले में छग रायगढ़ के वीर जवान कर्नल विप्लव त्रिपाठी पत्नि अनुजा त्रिपाठी एवं पांच वर्षीय पुत्र अबीर त्रिपाठी के शहादत को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रायगढ़ निवासी शहीद के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी को ढांढस बधांते हुए कहा कि, विप्लव ने अपनी छोटी सी उम्र में बड़ा नाम कमाया है छत्तीसगढ़ सहित समूचा देश उनके इस बलिदान को सदैव याद रखेगा।