अल्पसंख्यक आयोग में 30 मामलों की सुनवाई हुई 15 मामलों का निराकरण किया एवं 08 मामलें नस्तीबद्ध किये गये

रायपुर/02 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक एवं प्रताड़ना के विवादों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिसमें प्रमुख रूप से आज स्वास्थ्य विभाग में पीड़ित को 20 माह से अनिवार्य सेवानिवृत्ति अवधि के वेतनमानों का भुगतान न किये जाने के कारण के प्रकरण का निराकरण करने हेतु विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया। बालोद में एक अधिकारी पर सामाजिक आक्रोश है। साथ ही मदनपुर पहाड़ी पर मसीही धर्म के पत्रित स्थल को तोड़ने की शिकायत, एस.ई.सी.एल. में कार्यरत नासीर अंसारी को उचित न्याय दिलवाने के लिये एस.ई.सी.एल. को प्रकरण के संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। सरकार की पढ़ो परदेश का लाभ, अल्पसंख्यक वर्ग के सुभाष चंद्र जैन की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। डॉ. कलीम द्वारा लगातार मानसिक क्षति पहुंचाने की शिकायत का निराकरण किये जाने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर बालको मस्जिद कमेटी के विवाद को दोनों पक्षों को समझाईस देते हुये निराकरण किया गया है। सुनवाई श्री महेन्द्र छाबड़ा अध्यक्ष, (केबिनेट मंत्री दर्जा), सदस्य द्वय श्री हफीज खान, श्री अनिल जैन सचिव श्री एम.आर. खान छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपस्थिति में हुई। सुनवाई में 15 मामलों का निराकरण किया गया, 8 मामलों के नस्तीबद्ध करते हुये 7 मामलों हेतु आगामी पेशी की तारीख में उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिये गये।