स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर पहुँचे हॉस्पिटल, एसटीपी के काम धामी गति से कलेक्टर ने जतायी नाराजगी

बलौदाबाजार,18 मई 2023/ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार ने आज सिमगा नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। उन्होंने इस दौरान ओपीडी पंजीयन रजिस्टर,हमर लैब,महिला एवं पुरूष वार्ड,ऑपरेशन कक्ष,धनवंतरी मेडिकल स्टोर,डेंटल एवं आयुष्मान रजिस्ट्रेशन क्लैम रजिस्टर का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी में कम मरीज़ो की उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मरीज़ो की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर व्यस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। भर्ती हुए मरीज सिमगा निवासी श्रीमती भारती ने कलेक्टर श्री चंदन को बताया कि वह देर रात उल्टी दस्त के चलते भर्ती हुआ है। मुझे समय पर भोजन उपलब्ध होते है एवं समय पर डॉक्टर आकर चेकअप भी करतें है। मुझे दवाइयां भी निशुल्क मिली हुई है। कलेक्टर ने हॉस्पिटल में और अधिक सुधार के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। आने वाले समय मे ट्रांमा यूनिट,मार्डन ऑपरेशन यूनिट,ब्लड बैंक जैसे सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शिवनाथ नदी के किनारे लगभग 10 करोड़ 80 लाख रुपये के लागत से बनाए जा रहे है वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य मे धीमी गति को देखकर कड़ी नाराजगी जतायी है। श्री कुमार ने एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करने के निर्देश है। उक्त कार्य मई 2023 तक पूरा हों जाना था पर अभी तक पूरा नही हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एसडीएम सिमगा आशीष कर्मा, सीईओ, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।