कोरिया 23 मई 2023/राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में टीबी मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रिशन हेतु पोषण आहार प्रदान किया गया। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त किए जाने हेतु तथा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कम्युनिटी सपोर्ट टू पेशेंट कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य टीबी मरीजों के ईलाज में समुदाय की सहभागिता तथा मरीजों को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराया जाना है।
इसी अनुक्रम में आज टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार से युक्त फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल,जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सेंगर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी अधिकारियों तथा आमजनों से अपील की कि कम से कम एक टीबी मरीज को गोद लेकर न्यूट्रिशन हेतु पोषण आहार प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत दिनांक 9 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता के साथ-साथ अन्य सहयोग प्रदान किया जाना है। अभियान के अन्तर्गत सहकारी समितियों, कॉर्पाेरेट्स, निर्वाचित प्रतिनिधियों, आम लोगों, संस्थानों गैर-सरकारी संगठनों, राजनैतिक दलों और साझेदारों को नि-क्षय मित्र (डोनर) के रूप में क्षय (टीबी) मरीजों को सहायोग प्रदान किया जाना है।जिले में अब तक कुल 121 मरीज टीबी मुक्त हुए हैं, वहीं कार्यक्रम के तहत 18 मरीजों को गोद लिया जा चुका है।