राष्ट्रपति से कराये संसद भवन का लोकार्पण-मोहन मरकाम

रायपुर/23 मई 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि संसद के नये भवन का लोकार्पण देश की महिला राष्ट्रपति जो आदिवासी समाज से आती है श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों करवाया जाना चाहिये। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश की आधी आबादी महिलाओं के साथ देश की आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में संसद भवन का लोकार्पण उनके हाथों से ही होना चाहिये।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मांग किया है कि राष्ट्रपति भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिये। राष्ट्रपति देश की संविधानिक प्रमुख है। उनके हाथों संसद भवन का लोकार्पण संसद की गरिमा के अनुरूप भी होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आदिवासी वर्ग से है उनका केवल पद पर बैठना ही पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रपति पद की गरिमा के अनुरूप उनका महत्व और सम्मान भी होना चाहिये। प्रधानमंत्री आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर खुद पहल करके संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति को आमंत्रित करें। यह देश का आदिवासी समाज तथा महिलाओं की भावनायें है कि राष्ट्रपति के हाथों ही संसद की नई इमारत लोकर्पित हो, प्रजातंत्र में जनभावनायें सर्वोपरि होती है अतः केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिये।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18