नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ने कहा — मैं कल बस्तर में था। साढ़े चार साल पहले जब हमारी सरकार बनी तब हमने संकल्प लिया, हम नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करेंगे। जिस बस्तर को पहले नक्सलवाद के नाम पर जाना जाता था, आज वहां के उत्पाद वहां की पहचान बन रहे हैं।
-हमने राज्य में मिलेट मिशन की शुरूआत की। राज्य में समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी-रागी का भरपूर उत्पादन और संग्रहण हो रहा है। स्थानीय स्तर पर ही इसकी प्रोसेसिंग करके इसे देश और दुनिया के बाजारों में बेचा जा रहा है।