रायपुर। श्रीमती मधु लिलोठिया धर्मपत्नी श्री राजेश लिलोठिया जी, पूर्व विधायक, व अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विभाग, AICC हैं आज सुबह उनकी धर्मपत्नी जी का दुखद आकस्मिक निधन दिल्ली में हुआ, श्री राजेश लिलोठिया के परिवार और उनके लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली में हुआ उस समय राजेश लिलोठिया जी राजनीतिक दौरे में रहे.. यह सब यकीन कर पाना मुश्किल है … यह खबर मिलते ही यकीन नहीं हो रहा कि श्रीमती मधु लिलोठिया जी हमारे बीच नहीं रही, सबकी आंखो मे आशु है, शब्द ही नहीं है कुछ कहने को क्योंकि इतने मिलनसार हंसमुख जिंदादिल इंसान श्री राजेश लिलोठिया जी के घर में आज इतनी बड़ी घटना घट गई छत्तीसगढ़ के LDM के सारे समन्वयको के द्वारा आज श्रीमती स्वर्गीय मधु लिलोठिया जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई… और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई, ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे ,और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के लोगों को दुख सहने की हिम्मत दें
उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट, कश्मीरी गेट के पास दिल्ली में आज शाम 5:30 बजे(12 जून 2023) किया गया..