छत्तीसगढ़ के 326 हाजी सफर-ए-हज के लिए हुए रवाना

रायपुर,13 जून 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की हज 2023 के लिए 12 जून को नागपुर के अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से फ्लायनास की फ्लाइट नंबर गल 5576  से राज्य के 326 हाजियों का पहला जत्था हज के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर विशेष रुप से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर ने उपस्थित होकर प्रदेश के हज यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव श्री साजिद मेमन, सदस्य मौलाना कारी अशफाक अंजुम, मौलाना कारी इमरान अशरफी मोहम्मद इमरान, शमीम अख्तर, अब्दुल रज्जाक खान, मोहम्मद रियाज , अब्दुल इमरान जावेद नाना अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर मोहम्मद यूसुफ उपस्थित रहे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18