भोपाल: दूसरे के धर्म को आहत करना भोलापन नही,अपराध है: डॉ नरोत्तम मिश्रा

दमौह मामले में गृह मंत्री सख्त..कहा,दोषियों के बख्शा नही जाएगा

भोपाल।दमौह के गंगा -जमुना स्कूल के खिलाफ हो रही कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगो पर आज प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू बच्चियों को जबरन हिजाब पहनना क्या सही है,कलावा नही बांधने देना क्या प्रबंधन का भोलापन है।उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने व धर्म परिवर्तन का कोई भी प्रयास प्रदेश में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने जो कृत्य किए वह भोलेपन में किया गया कृत्य नही है। जांच में प्रथम दृष्ट्या आया है कि प्रबंधन द्वारा जबरन बच्चियों को हिजाब पहनाया जाता था ,कलावा पहनने से रोका जाता था। क्या यह सब स्कूल प्रबंधन का भोला पन था। यह निंदनीय कृत्य है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

गृह मंत्री ने कहा कि जहाँ तक स्कूल द्वारा अतिक्रमण का सवाल है, तो अवैध अतिक्रमण पर कल भी कार्यवाही की गई थी और आज भी की जा रही है।