भोपाल : बुधवार, जून 14, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पौध-रोपण किया। पं. प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिदिन पौधे लगाने के कार्य की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज नीम, खिरनी और आँवला के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रतीक जैन, श्री ओशीन, श्री रजत और सुश्री गुंजन जैन के अलावा श्री विजय उइके और श्री राकेश जैन ने जन्म वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया।