मुख्यमंत्री को मिला राजाराव पठार के वीर मेला में शामिल होने का आमंत्रण

रायपुर, 05 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बालोद जिले से आए वीर मेला आयोजन समिति के प्रतिनधिमण्डल ने सौजन्य मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल ने बालोद जिले की गुरुर तहसील स्थित राजाराव पठार में आयोजित होने वाले वीर मेला के तहत 10 दिसम्बर 2021 को शहीद वीर नारायण सिंह श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। उल्लेखनीय है कि यह मेला शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार मेला आयोजन के आठवें वर्ष में 8 से 10 दिसम्बर तक पारम्परिक पूजा, आदिवासी लोक नृत्य, आदिवासी हाट और शहीद वीरनारायण सिंह श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आमन्त्रण हेतु वीर मेला आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, वीर मेला आयोजन समिति से श्रीमती उत्तरा मरकाम, श्री भाव सिंह टेकाम, सखाराम सिंघराम, श्री प्रकाश सिंह मरकाम, श्री अजित कुंजाम, श्री राजा नेताम तथा अन्य लोग उपस्थित थे।