धार : शनिवार, जून 17, 2023 : कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार को आजीविका भवन बाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, महिमा फाइन स्पन भीलगांव, एलआईसी मनावर एवम अन्य कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 96 युवक, युवतियों द्वारा पंजीयन करवाया गया, जिसमे से पात्रता अनुसार 69 युवक, युवतियों का चयन रोजगार हेतु कंपनीयो द्वारा किया गया।