भोपाल : गुरूवार, जून 22, 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सैफ चेंपियनशिप-2023 में भारतीय फुटबाल टीम की पाकिस्तान टीम पर शानदार एवं ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाड़ियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि – “भारतीय टीम इसी तरह भविष्य में भी जीत हासिल करते हुए देश का मान बढ़ाती रहे।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 4-0 से पराजित का टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की। सैफ चेंपियनशिप के ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल की टीम शामिल हैं। भारत आठ बार सैफ कप चेंपियन रहा है।