भोपाल : शुक्रवार, जून 23, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, करंज और कचनार के पौधे रोपे। भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर श्री सार्थक भगत ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री संत कुमार मिश्रा एवं श्री आयुष मुकाती ने अपने जन्म-दिवस और श्री रोहित धारसिया एवं श्रीमती प्रियंका धारसिया ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे रोपे। इनके परिजन श्री अनिल भार्गव, श्रीमती कौशल्या मिश्रा, सुश्री रश्मि शुभश्री, श्री अतुल धारसिया और श्रीमती पुष्पा मुकाती भी पौध-रोपण में शामिल हुईं।