भोपाल : शनिवार, जून 24, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर आगमन पर इस्कॉन सोसाइटी द्वारा जीवाएएमसी से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना की और रथ के आगे झाड़ू लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रथ को खींच कर रथ यात्रा प्रारंभ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा प्रदेश और देश निरंतर प्रगति करता रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केंद्रीय कृषि और किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य एवं प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल सहित बड़ी संख्या में भक्त गण रथ यात्रा में शामिल हुए।
रथ यात्रा जीवायएमसी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छत्री बाजार पहुँच कर सम्पन्न हुई।