कोरिया 26 जून 2023/शिक्षा सत्र 2023-24 के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आज शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, नगर पालिका बैकुण्ठपुर अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर तथा राज्य गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया। इस मौके पर नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाली नवप्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने शाला प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन कर आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं ।