भोपाल : सोमवार, जून 26, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के साथ प्रबुद्ध जन से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं श्री नड्डा ने बाणगंगा क्षेत्र निवासी प्रख्यात भीली चित्रकार पद्मश्री सुश्री भूरी बाई के घर जाकर सौजन्य भेंट की। श्री नड्डा ने सुश्री भूरी बाई की चित्र कृतियों की सराहना की एवं उनके सृजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सुश्री भूरी बाई ने श्री नड्डा और मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपनी चित्र-कृतियां भेंट कीं।
श्री नड्डा एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स क्षेत्र के निवासी वन बंधु परिषद के अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्री विजय अग्रवाल से भी भेंट की। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।