मुख्यमंत्री चौहान की आत्मीयता से अभिभूत हुए कार्यकर्ता

भोपाल : मंगलवार, जून 27, 2023 : “मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है।” अक्सर एक फिल्मी गीत का यह अंश अपने संबोधन में कहने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथियों के सम्मान में कोई कमी नहीं रखी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनने और सम्मेलन में भागीदारी के लिए भोपाल आए विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं को वापसी यात्रा पर उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब मुख्यमंत्री श्री चौहान उन्हें विदा करने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुँचे। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों के कार्यकर्ता भोपाल से वापसी के क्षण में काफी भावुक हो गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की, उनसे हाथ मिलाया और उनके कंधे पर हाथ रख कर कहा “फिर मध्यप्रदेश आना।” इस आत्मीयता से अभिभूत कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया और उनके साथ सेल्फी भी ली।