रायपुर/ 07 दिसम्बर 2021/ नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिला रायपुर के विकासखण्ड के अंतर्गत 3 करोड़ 54 लाख 51 हजार से अधिक राशि के विभिन्न निर्माण एवं विकास के कार्य को स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों में स्कूल, भवन, सड़क, तालाब, नाली निर्माण सहित डबरी निर्माण और अन्य विकास कार्य शामिल है। गौरतलब है, कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आवश्यकता के इन निर्माण कार्य को कराने की मांग डॉ. डहरिया से की थी।आरंग में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया के अनुशंसा पर स्वीकृत कार्यों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत लगभग 47 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है, ग्राम कोटरभाठा में नवीन ग्राम पंचायत एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 17.45 लाख रुपये, ग्राम कुहरा में पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला भवन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 17.31 लाख रुपये.
हायर सेकेंडरी स्कूल भवन राखी, और नवा रायपुर पहुंच मार्ग हेतु 12.63 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत ग्राम परसदा में जनगले तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 9.99 लाख रुपये, ग्राम टेकारी में कोल्हान नाला में सफाई एवं गहरीकरण हेतु 9.90 लाख रुपये, ग्राम खोली में टाटीबंध ऑर्डर कोश नाली सफाई कार्य हेतु 5.31 लाख रुपये, ग्राम खोली में गयाराम के खेत से मन्नु रात्रे के खेत तक नहर नीचे नाली सफाई कार्य हेतु 5.31 लाख रुपये, बड़गांव में एसएचजी हेतु औषधि पौधा रोपन कार्य 2.73 लाख रुपये, बड़गांव में एसएचजी हेतु औषधि पौधा रोपन कार्य हेतु 2.07 लाख रुपये स्वीकृति मिली है।
ग्राम घोरभट्ठी में नाला सफाई कार्य हेतु लक्ष्मण वर्मा के खेत से ग्राम कोरासी खार तक 9.99 लाख रुपये, ग्राम घोरभट्ठी में टार नाली निर्माण बड़े तालाब से नाला तक के लिए 1.35 लाख रुपये और ग्राम घोरभट्ठी में टार नाली निर्माण नोहर के खेत से राजू के खेत तक के लिए 4.16 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है। ग्राम बरौदा में चारागाह के पास सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 9.74 लाख रुपये, राखी में चारागाह के पास सामुदायिक डबरी गहरीकरण कार्य हेतु 9.73 लाख रुपये और परसदा (च) में गोठान तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 9.98लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम गुखेरा में गणेश निषाद के खेत ससे मुक्तिधाम तक तार नाली निर्माण हेतु 2.32 लाख रुपये.
गुखेरा में भैसासुर से नन्दलाल के बारी तक मिट्टी सड़क निर्माण के लिए 9.73 लाख रुपये और खमतराई में नवा तालाब से बांधा तालाब तक तार नाली निर्माण कार्य हेतु 2.72 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।ग्राम संकरी में महिला स्व.सहायता समूह हेतु क्लस्टर भवन निर्माण कार्य हेतु 2.28 लाख रुपये, डीघारी में महिला स्व.सहायता समूह हेतु क्लस्टर भवन निर्माण हेतु 2.78 लाख रुपये, रानीसागर में बड़े तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 9.94 लाख रुपये, कोरासी में बूढ़ा तालाब गहरीकरण एवं पिंचिंग कार्य हेतु 19.99 लाख रुपये, सेजा में निजी डबरी रमेश/रामगोपाल निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये, निजी डबरी गिरीश/रामदयाल वर्मा निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये, निजी डबरी संतोष/रमेश कुमार निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये और निजी डबरी राजेश/गणेश राम निर्माण कार्य हेतु 2.97 रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
ग्राम चोरभट्ठी में घोघिया तालाब गहरीकरण एवं पिंचिंग कार्य हेतु 19.99 लाख रुपये, देवरतिल्दा में नया तालाब के पास सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 11.45 लाख रुपये, भैंसमुंडी में चोरनी तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण 9.92 लाख रुपये, देवरी पंखटटीया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 9.59 लाख रुपये, करमंदी में निजी डबरी दिलीप कोशले निर्माण कार्य हेतु 2.83 लाख रुपये, गुमा में नाला सफ़ाई एवं गहरीकरण मुक्तिधाम से हेमलाल साहू के खेत तक के लिए 9.96 लाख रुपये और दरबा में टार नाली निर्माण कार्य हेतु 6.43 लाख रुपये की स्वीकृत किये गये हैं। इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने में पर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सरपंचों ने हर्ष व्यक्त किया है।