भोपाल : शनिवार, जुलाई 1, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई भयावह बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि” दुर्घटना के समाचार से हृदय व्यथित है, मन पीड़ा से भरा हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”