कोरिया 10 जुलाई 2023/राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित ष्सखीष् वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन एवं व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली।
इसके साथ उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली और निराकृत प्रकरणों के बारे में भी चर्चा भी की, शेष प्रकरण के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। माननीय सदस्य महोदया के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में वृक्षारोपण किया तथा केन्द्र अंतर्गत संचालित कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, रमेश साहू, परियोजना अधिकारी एवं संरक्षण अधिकारी नवा बिहान उपस्थित रहे।