रायपुर 10 जुलाई 2023 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में ब्राह्मण समाज बालोद के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं द्वारा राज्य में चहुमुंखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया ।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज बालोद के अध्यक्ष श्री अटल दुबे, श्री संतोष दुबे, श्री कृष्णा दुबे, श्री विनोद शर्मा, श्री प्रमोद दुबे, श्री अरुण उपाध्याय, श्री धीरज उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।