मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ओटीटी एप ‘मोर माटी‘ के निदेशक ने की सौजन्य मुलाकात

ओटीटी एप के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित
रायपुर, 08 दिसम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में ओटीटी एप ‘मोर माटी‘ के निदेशक श्री साजिद खान ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ का पहला ओटीटी एप ‘मोर माटी‘ का निर्माण किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति मे रचे बसे नाचा, गम्मत, पंडवानी, करमा, ददरिया, हल्बी, गोड़ी, सादरी गीत के साथ-साथ सभी छत्तीसगढ़ी फिल्में व वेबसीरीज तथा छत्तीसगढ़ी गाने देखने को मिलेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ओटीटी एप ‘मोर माटी‘ के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘मोर माटी‘ के निदेशक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर सुश्री काजल श्रीवास एवं अन्य लोग उपस्थित थे।