दिल्ली में आयोजित “युवा संगम क्रॉस-कल्चरल कार्यक्रम” में शामिल होने छत्तीसगढ़ का दल रवाना

एन आई टी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर, दि. 27 जुलाई 2023:- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में 27 जुलाई 2023 को फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया | इस फ्लैग ऑफ समारोह में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत दिल्ली में आयोजित “युवा संगम क्रॉस-कल्चरल कार्यक्रम ” में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों को रवाना किया गया।

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने प्रतिनिधियों को उनकी रोमांचक यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस समारोह में संस्थान के रजिस्ट्रार, डॉ. पी.वाई. ढेकने, डीन (अकादमिक) डॉ. श्रीश वर्मा, डीन (छात्र कल्याण), डॉ. नितिन जैन, प्रमुख, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर,डॉ. समीर बाजपेयी विशिष्ट अतिथि रहे ।

इस यात्रा के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर, एप्लाइड जियोलॉजी विभाग डॉ. डी. सी. झारिया ,और सहायक प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. मृदु साहू है। समारोह में संस्थान के अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थी भी मौजूद रहे ।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि 29 और 30 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में दो दिवसीय क्रॉस-कल्चरल कार्यक्रम के दौरान नागालैंड के प्रतिनिधियों के साथ एक आकर्षक क्रॉस-कल्चरल लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे/