कोरिया जिले का बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित

 
चिरमिरी – छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय आयोजन ऑनलाइन मोड में रायपुर में संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरिया जिले के बाल वैज्ञानिक वैभव कटरे डी.ए.वी पब्लिक स्कूल चिरमिरी का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित हुआ है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस कोरिया डॉ डी.के उपाध्याय ने बताया कि बाल वैज्ञानिक वैभव कटरे ने सहयोगी आदितिका जोशी के साथ “जैव ईंधन उत्पादन के लिए संशोधित प्राकृतिक  प्रणाली का उपयोग “विषय पर अपनी परियोजना का निर्माण किया । इस परियोजना निर्माण में संस्था के शिक्षक ओ.पी कटरे ने मार्ग दर्शक शिक्षक के रूप में योगदान दिया। श्री संजय गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया ने राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षक, संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दिया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना भी दिया है।