नवापारा राजिम ।त्रेयानंद( डॉ रमेश सोनसायटी):- स्थानीय नवापारा के वार्ड क्र -14 मे उपचुनाव की सरगर्मी चुनाव तिथि नजदीक आने के साथ तेज होती जा रही है. जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी राजनितिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सोमवार को नवापारा भाजपा की पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती मधु तरुण बाफना ने अपने प्रचार प्रसार के लिए बीजेपी कार्यलय का शुभारंम किया. जिसमे नवापारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस गोलछा, बिलाल अहमद रिज़वी, अशोक गंगवाल, राजिम के वरिष्ठ भाजपा नेता राजू सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओ व वार्डवासियो की उपस्थिति मे फीता काटकर इस कार्यालय का विधिवत शुभारंम किया.
वही शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को श्रीमती बाफना ने सम्बोधित करते हुए पहले तो भाजपा का धन्यवाद ज्ञापित किया की पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार इस पद के लिए बनाया. श्रीमती बाफना ने कहाकि इस वार्ड मे विकास के लिए वचनबद्ध होकर कार्य करेंगी. वार्ड की जनता को उनका हक़ दिलाने व उनके सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी. कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने सम्बोधित करते हुए विपक्षी पार्टी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहाकि बीजेपी की प्रत्याशी श्रीमती बाफना वार्ड के विकास के लिए कोई कोताही नहीं बरतेगी. विपक्षी पार्टी की सत्ता होने के बाद इस वार्ड को अनाथ कहा जाता था यह बताता है की किस तरह का विकास नगर के वार्डो मे हो रहा है.
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसन्न शर्मा ने किया और उन्होंने भी वार्डवासियो को विकास कार्यों को लेकर आश्वस्त किया.इस दौरान कार्यक्रम मे नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , महामंत्री नवल साहू, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, पूर्व पार्षद व जिला मंत्री परदेसी राम साहू, व्यासनारायण साहू,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी ,भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन , युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मंडल मंत्री टिंकू सोनी ,पार्षद रवि साहू, संजय साहू, प्रतीक शर्मा, किशन साहू, राजेंद्र देवांगन, श्रीमती तनु मिश्रा, श्री मती संतोषी कंसारी, श्रीमती नीता धीवर, श्रीमती गुड्डी कंसारी , पायल बाफना,पार्षद मयाराम साहू, हेमू यादव ,हितेश मंडई, दिनेश यादव , धीरज साहू, मुकेश निषाद, राजू रजक, ईश्वरी देवांगन सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता गन उपस्तिथि थे।