नवापारा राजिम त्रेयानंद( डॉ रमेश सोनसायटी): – गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 उपचुनाव में राजिम नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा सोनकर ने भारतीय जनता पार्टी समर्पत प्रत्याशी श्रीमती मधु तरुण बाफना के पक्ष में समर्थन मांगते हुए वार्ड क्रमांक 14 के मतदाताओं से मिलकर बात किया साथ ही चुनाव सामग्री बांटते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए अपील की उनके साथ श्रीमती अंजू नायक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गरियाबंद , श्रीमती पुष्पा गोस्वामी सभापति , श्रीमती मधु नथानी मंडल उपाध्यक्ष , श्रीमती कांति सोनकर पूर्व पार्षद श्रीमती हर्षा कंसारी , श्रीमती किरण सोनी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष आदि रहे