भूपेश सरकार के सफलता पूर्वक तीन साल पूरा होने पर काली मंदिर में पूजा अर्चना कर मिठाइयाँ बाँटी गयी

रायपुर १६ दिसम्बर: भूपेश बघेल सरकार के 3 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आकाशवाणी स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना किया गया साथ ही आम जनो को मिठाइयां खिला कर आतिशबाजी की गई।

इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे निगम सभापति प्रमोद दुबे कन्हैया अग्रवाल राकेश धोत्रे बाकर अब्बास कामरान अंसारी नीलकंठ जगत शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे प्रशांत ठेंगड़ी सुनील भुआल जी श्रीनिवास पुष्प राज वैद्य मोहसिन खान कमलेश नाथवानी सुयश शर्मा कीमत दीप शिव वर्मा जित्तु भारती विष्णु राजपूत बालेश्वर सोना उपस्थित थे