रायपुर । छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज आपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके साथ को कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है। कांग्रेस की आज जारी सूची में तीस नाम है जिनमे अधिकतर नाम कांग्रेस ने बड़े नेताओं और वर्तमान सरकार के मंत्रियों के है। इस सूची में राजनांदगांव से कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन का नाम आया है। जिसके बाद आज गिरीश देवांगन राजीव भवन पहुंचे और पत्रकारों से मुखातिब हुए
पत्रकारों के चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का क्षेत्र रहा है और इस क्षेत्र में मेरा आना जाना रहा है। इस दौरान मैंने देखा है की राजनांदगांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है। इसलिए हम इस चुनाव में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामों को लेकर जाएंगे और जीत के आयेंगे ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को लेकर बहुत काम किया है। वही भाजपा ने धान खरीदी में बाधा ही पैदा की है। भाजपा कभी नही चाहती की किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी हो ।
उन्होंने कहा कि हम अपनी सरकार के काम को लेकर चुनाव में जाएंगे और जीत का परचम लहारयेगे ।