Pic : @Jairam_Ramesh
मोदी जी आंकड़ों के माध्यम से लोगों की आंखों में धूल झोंकना बंद करें : जयराम रमेश
रायपुर : महंगाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे आकड़ो के माध्यम से जनता की आँख में धुल झोकने की बात की है. रमेश ने त्वीट कर कहा की महंगाई ने ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का जीना हराम कर दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। दाल-दूध जैसी दैनिक आवश्यकता की चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण यह त्यौहारी सीज़न भी फीका साबित हो रहा है।
ऐसा क्यों है कि आंकड़ों में थोक महंगाई दर घटती दिख रही है लेकिन ज़रूरी वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं?अब समय आ गया है कि मोदी जी आंकड़ों के माध्यम से लोगों की आंखों में धूल झोंकना बंद करें और रिटायरमेंट ले लें। तभी देश को मोदी-मेड महंगाई से राहत मिलेगी।
बतादें लगातार छः माह से गिरावट के बाद भी थोक महंगाई छः महीने के उच्च स्तर पर रही है. वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक थोक महंगाई इस साल अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी हुई है.वही खाने पीने की चीजो में महंगाई पिछले दो महीनो से दहाई के अंक में रहने के बाद सितम्बर में 3.35 फीसदी पर आ गई , वही अगस्त में यह 10.60 फीसदी पर रही.