बीरगांव निगम चुनाव सम्पन्न हमारा महापौर बनना तय : भाजपा

File Photo

कांग्रेस की गुंडागर्दी के खिलाफ लोकतंत्र की बहाली के लिए लड़ा चुनाव : अजय चंद्राकर

रायपुर बीरगांव सहित सभी 15 निकायों में चुनाव सम्पन्न हुए। बीरगांव में मतदाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला पूरे निगम क्षेत्र में लगभग 70% से अधिक मतदान होने की संभावना है। भाजपा चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने कहा की हमने लोकतंत्र की बहाली के लिए एवं इस वादाखिलाफ सरकार के खिलाफ पुरी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न होने के लिए जी तोड़ मेहनत की है मैं स्वयं सुबह से यहाँ के संवेदनशील वार्ड में ही जमा हुआ था, मकसद एक मात्र की मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।

जनता का उत्साह मतदान को रोचक बनाता है और आज जनता का उत्साह और झुकाव भाजपा के पक्ष में स्पष्ट नजर आया ।
मतदान पश्चात भाजपा केंद्रीय कार्यालय में समापन बैठक भी आयोजित की गई सभी जॉन प्रभारियों संचालक एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के भाजपा कार्यकर्ताओं का मंच से वरिष्ठ नेताओं ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर राजेश मूणत ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की जान है निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में एक ही प्रत्याशी चुनाव लड़ता है परंतु उसके पीछे एक पूरी सेना चुनाव लड़ती है उन्होंने बिरगांव चुनाव के सेनापति प्रभारी अजय चंद्राकर की रणनीति की भी जमकर तारीफ की

जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की मैं विगत 42 वर्षों से राजनीति में हूं मुझे इस चुनाव में ना केवल शीर्ष नेतृत्व अपितु सभी कार्यकर्ताओं से बहुत कुछ सीखने को प्राप्त हुआ है चुनाव काल में यदि किसी प्रकार की कोई गलती हो गई हो तो सभी कार्यकर्ताओं से मैं क्षमा मांगता हूं और यह चुनाव हमारे लिए शुरुआत है परंतु 2023 की नींव निश्चित रूप से बिरगांव चुनाव से रखी जा चुकी है बीरगांव चुनाव के प्रभारी अजय चंद्राकर ने सभी मोर्चा प्रकोष्ठ दो के प्रमुखों को मंच पर संबोधन के लिए आमंत्रित किया महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू ने अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा युवाओं ने इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं निश्चित तौर पर चुनाव की दिशा भाजपा के पक्ष में कर दी।

अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आपकी आप सभी कार्यकर्ताओं के कार्य का मूल्यांकन करना बेमानी है आप सभी ने इस चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है मैं इस मंच से आप सभी को कहना चाहता हूं की मंच पर हमारे साथी राजेश मूणत उपस्थित है एवं उनसे एक बार सदैव सीखने योग्य है 15 वर्ष मंत्री रहने के पश्चात भी उन्होंने अपने अंदर के कार्यकर्ता को कभी मरने नहीं दिया जिसका प्रमाण उनका हर क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य करना है राजेश मूरत ने कहा रणनीति कार एक होता है एवं पूरी सेना उसी रणनीति को लेकर मैदान में जाती है हर मैदान में ऊर्जा उमंग और उत्साह जीत का पर्याय बनता है और इस चुनाव में यह तीनों स्पष्ट रूप से सभी कार्यकर्ताओं में दिखाई दिया चुनाव के नतीजे जो भी आए लेकिन आप सभी की मेहनत से हमने बीरगांव की जनता के दिलों में जगह बनाने मैं पूरी सफलता हासिल की है मैं पूरी तरह अस्वस्थ हूं की यहां कमल खिलने जा रहा है।

इस अवसर पर मंच में प्रभारी अजय चंद्राकर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी , पूर्व मंत्री राजेश मूणत प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू पूर्व विधायक नंदकुमार साहू देवजी भाई पटेल जिला भाजपा महामंत्री द्वय रमेश ठाकुर , ओंकार बैस , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू , योगी अग्रवाल , सुभाष तिवारी , मृत्युंजय दुबे , सूर्यकांत राठौड , केदार गुप्ता , गुंजन प्रजापति, वंदना राठौड , गोविंदा गुप्ता सहित वरिष्ठ नेता गण एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।