रायपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उपमपख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश देने वाले पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर हम सब सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष कर सद्भावना का संदेश फैलाने के लिए संकल्पित हों। गुरु घासीदास जी की शिक्षाएँ और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहा उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है। गुरु घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा में लेकर जाने के लिए प्रदेश की सरकार संकल्पित है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी के पावन विचार और अमूल्य शिक्षाएँ हमें जनकल्याण हेतु सदैव प्रेरित करती रहेंगीं। गुरु घासीदास ने मानव जाति को सात्विक जीवन जीने की शिक्षा दी है। गुरु घासीदास जी ने विपरीत परिस्थितियों में मानव समाज में एकता, भाईचारा और समरसता का जो संदेश दिया है, वह यमूची मानव जाति के लिए एक अनमोल धरोहर है।