सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ में रोड शो के दौरान विष्णु देव साय का मंत्री ओपी चौधरी ने पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत

रायपुर, 27 दिसम्बर 2023 : सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ में रोड शो के दौरान श्री विष्णु देव साय का मंत्री श्री ओपी चौधरी ने पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत lजगह-जगह गजमाला एवं पुष्पवर्षा से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हुआ भव्य स्वागत।रोड शो जारी है। फूलों की पंखुड़ियां आसमान में तैर रही हैं। मुख्यमंत्री का काफिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। चारों ओर से उन्हें लोग अभिवादन कर रहे हैं।

नंदन-वंदन-अभिनंदन के नारों से पूरा रोड शो गूंज रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय पिछले दो दशकों से रायगढ़ लोकसभा के सांसद हैं और यहां के लोगों से उनकी गहरी आत्मीयता है। वे रायगढ़ निवासियों के सुख-दुख में सम्मिलित होते रहते हैं और दिल्ली तथा रायपुर दोनों ही जगहों में रायगढ़ के जनता के हितों की आवाज उठाते रहते हैं। रायगढ़ की जनता आज आत्मीय भाव से उनके स्वागत के लिए उतरी है। यात्रा अभी गांधी चौक तक पहुँचेगी। बीच-बीच में विभिन्न सामाजिकजनों के प्रतिनिधिमंडल भी उनका आभार प्रगट कर रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18