रायपुर : आगामी २५-३१ जनवरी २०२४ को साइंस कॉलेज, रायपुर( छत्तीसगढ़) में भारतीय उत्पादों /उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित स्वदेशी मेले का मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को निमंत्रण देते हुए प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल, सह संयोजक श्रीमती शिला शर्मा, सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा, मेला संयोजक श्री अमर बंसल, सह संयोजक श्री ललित जैन, श्री नवीन शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्री अमरजीतसिंह छाबड़ा, श्री प्रवीण देवड़ा, प्रबंधक श्री सुब्रत चाकी, श्री जी आर जगत , श्री जयेश पांचाल, कु.तृप्ति चौहान व् कार्यकर्तागण..
इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वदेशी मेले के ब्रोशर का विमोचन किया गया ।