बालोद, 03 जनवरी 2024 : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश का सबसे बड़ा अभियान है। श्री जैन मंगलवार 02 जनवरी को जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। श्री जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा का बालोद शहर में आगमन 02 जनवरी सुबह 8 बजे हुआ। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में विभिन्न विभागों के द्वारा 15 स्टाॅल लगाए गए थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें 05 हितग्राहियांें को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पूर्णता प्रमाण पत्र, एक हितग्राही को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत चेक तथा 11 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हेमीन बाई ,फरीबा बेगम, प्रेमबाई साहू, संतोष साहू, पुराणिक यादव को मकान पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिलीप कुमार भुआर्य डेंगरापार को चेक वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रिया यादव, तुलेश्वरी साहू, प्रार्थना, थानेश्वरी साहू, अमृत बाई, शारदा यादव, रोशनी यादव, कौशिल्या ढीमर, शिव कुमारी नेताम, मीना बाई एवं बरखा को गैस कनेक्शन वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आजाद भारत में यह सबसे बड़ा अभियान है। उन्होने कहा कि भारत आज विश्व में अग्रणी बनने तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। नगर पालिका के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने कहा कि यहां शिविर में पहुंचे लोगों को योजनाओं की जानकारी देने व्यवस्था की गई है। स्वच्छ भारत अभियान में बालोद नगर पालिका को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से पुरस्कृत किया जा चुका है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की कल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की। उस मार्ग पर वे चल पड़े हैं हम सब उनके साथ है। घर पर शौचालय, हर घर नल से जल पहुंचाकर वे गरीबों की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला लाले शर्मा, पार्षद सर्वश्री कमलेश सोनी, योगराज भारती, रिच्छेद मोहन कलिहारी, अमित चोपड़ा, सुरेश निर्मलकर, बिरजू ठाकुर, प्रतिभा चैधरी, संतोष कौशिक, दीपक देवांगन, राकेश बाफना, पंकज आहुजा, रवि पांडे, रमेश मालेकर, गिरिजेश गुप्ता, राजू पटेल, शाहिद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यशवंत जैन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगांे को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए शपथ भी दिलाई गई।