रायपुर 18 जनवरी :मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम श्री आलोक कुमार और मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री संजीव कुमार ने पहुना में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में प्रगतिरत रेलवे परियोजनाओं की कार्यप्रगति के संबंध में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में जारी रेल परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओ का तेजी से विकास और विस्तार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में जितनी भी रेल परियोजनाएं चल रही हैं, वो भी प्राथमिकता के साथ तेजी से पूर्ण की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद और श्री बसवराजू एस उपस्थित थे।