राजनांदगांव…छत्तीसगढ़ में सिनेमा व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान अरण्य सिनेमा के बैनर तले “ दूल्हा राजा “ लेखक,निर्देशक निर्माता , अभिनेता राज वर्मा की फ़िल्म सिनेमाघरों में छत्तीसगढ़ की जनता 26 जनवरी से राजनांदगांव सहित प्रदेश के 30 सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेस के साथ दूसरे प्रदेशों चेन्नई, महाराष्ट्र ,एमपी में भी प्रदर्शित की जा रही है , इस फिल्म के गाने SRK म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज़ की गयी है , जिसे जनता से खूब सारा प्यार मिल रहा है | ट्रेलर एवं गानों को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे जिससे लाखों में व्यूवस मिल रहे है
इस फिल्म के स्टार कास्ट में राज वर्मा , काजल सोनबेर , मनमोहन सिंह ठाकुर , अंशु दास मानिकपुरी, संजय महानंद , हेमलाल कौशल , शैलेन्द्र भट्ट , प्रदीप शर्मा , उपासना वैष्णव , अनुराधा दुबे , क्रांति दीक्षित , सोहैल खान , मनीषा वर्मा , दिव्या नागदेवे , राखी सींग , राकेश यादव , अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू , राजू शर्मा शामिल हैं। फिल्म की कथा , पटकथा , संवाद – राज वर्मा ने लिखा है , संगीत – सुनील सोनी का है गीतकार सूर्यकांत तिवारी ,
दिलीप पटेल , चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है गाना – सुनील सोनी , अनुराग शर्मा , हिरेश सिन्हा , चंपा निषाद , अनुपमा मिश्रा , कंचन जोशी ने गाया है , गानों की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुआ है फिल्म का निर्देशन राज वर्मा ने किया है , कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है , गानों की कोरिओग्राफी चन्दन दीप , राकेश यादव , नंदू तांडी और संजू तांडी ने किया है , एक्शन तंबी का है , एसोसिएट डायरेक्टर संतोष नारायण गुप्ता है , प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू है , फिल्म के एडिटर राधे निर्वान हैं , फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में नीरज वर्मा के द्वारा किया गया है |
इस फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने हैं , जिसमे कर्मा , बिदाई , गोद भराई , मेहंदी , जस गीत , रैप सांग , के साथ राज गीत जैसी पारम्परिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी है
फिल्म के अभिनेता , निर्माता , निर्देशक – राज वर्मा ने बताया फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है , छत्तीसगढ़ में लगातार लव स्टोरी पर फ़िल्में बन रही है पर इस फिल्म से बहुत समय पश्चात छत्तीसगढ़ की जनता को एक कॉमेडी से भरपूर सामाजिक परिवेश की फिल्म देखने को मिलेगा साथ ही फिल्म में दहेज़ कुप्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक सन्देश भी दिया गया है ऐसा पहली बार है जब फिल्म में एक साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बड़े बड़े कलाकरों ने काम किया है , साथ ही फिल्म के मार्केटिंग हेड लकी रंगशाही हैं जिनको दर्जनों फ़िल्मो को रिलीज़ करने अनुभव है ।