गोढ़ी एस के साप्ताहिक बाजार में लगी फोटो प्रदर्शनी शिविर

ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

अर्जुनी – कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले विभिन्न गाँवों के हाट बाजारों में फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किए जा रहे है। विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढ़ी एस के साप्ताहिक बाजार में आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य सरकार के 3 वर्षो की उपलब्धियों के साथ हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी जा रही है। हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया शिविर में छ.ग.शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। इस बाजार में ग्राम गोढ़ी एस सहित आसपास के गांव सिंगारपुर,लमती,कडार, जरहागांव, अकोली,परसवानी के ग्रामीण भी बड़ी सँख्या में साप्ताहिक बाजार में पहुँचते है। ग्राम के सरपंच गौरी वैष्णव ने हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के कदम की सराहना करते हुए उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की प्रशंसा की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र वैष्णव, पंच डॉ जगमोहन दास पात्रे,झरीहार पटेल, नारायण वर्मा,सागर सोनी कोटवार सहित गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ग्राम गोढ़ी एस निवासी 40 वर्षीय किसान सुरेंद्र वैष्णव ने कहा गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 25 सौ में धान खरीदी काफी सराहनीय कदम है। साथ ही हाल में महिला समूहों का ऋण माफ़ी से भी आमजनों को बहुत ही लाभ मिला है। प्रदर्शनी को देखने आए भागवत गिरी गोस्वामी,हर प्रसाद पटेल, मनबोध निषाद, राम मनोहर पटेल,श्रीमती दशमत धीव एवं अन्य लोगों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।

जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,राजीव गांधी किसान न्याय योजना ब्रोशर, विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी वाली विभिन्न प्रकार की फ्लायर्स सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया,जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। गौरतलब है कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,राजीव गांधी न्याय योजना,मनरेगा,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।