Alka Lamba : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय दौरे पर पहुंची रायपुर, करेंगे महिला कांग्रेस को मजबूत

रायपुर : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा उनका यह दौरा महिला कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए है तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की यात्रा करेगी इस दौरान 5 दिनों मे यात्रा 7 जिलों से गुजरेगी.

अपनी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा कि मणिपुर से जब यात्रा शुरू हुई तब हमें इजाजत नहीं दी गई लेकिन राहुल जी के संकल्प यात्रा शुरू हो पाई.

 उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान राहुल जी को मंदिर जाने से रोका गया गुवाहाटी विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करने से रोका गया, लेकिन इन सब से वह हताश नहीं हुए उन्होंने मंदिर के बाहर ही बैठकर के रघुपति राघव राजा राम भजनगाना शुरू किया.

 महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हम असम के लोगों को धन्यवाद देते हैं जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे और हमारा भरपूर सहयोग दिया