रायपुर, 29 जनवरी 2024 : राज्य के जिलों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के दौरान विभिन्न जनजागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के साथ स्वस्थ रहने के तरीके सिखाएं जा रहे है।
इसी श्रृंखला में 24 एवं 25 जनवरी को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 26 जनवरी की शाम मरीन ड्राईव तेलीबांधा तालाब में, 27 जनवरी को श्रीराम मंदिर के समीप वी.आई.पी. रोड एवं 28 जनवरी को अनुपम गार्डन रायपुर में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें सुरक्षित यातायात एवं प्रभावी सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु ‘‘स्टे फिट विथ मी’’ एवं तेरा पंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन नुक्कड़ प्रहसनों के माध्यम से यातायात नियमों की अवहेलना के गंभीर परिणामों को अत्यंत प्रभावी रूप से रेखांकित कर यादगार बनाया गया।
इस अवसर पर ‘‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन तथा स्वस्थ मन में सुरक्षित जन’’ की थीम पर आधारित एरोबिक्स एवं जुम्बा इवेंट में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के यातायात के नियमों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वाहन चालन के संकल्प के लिये प्रेरित किया।