भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा चुनाव के रिक्त सीट के संदर्भ में चर्चा

रायपुर : आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के रिक्त सीट के सन्दर्भ में रणनीतिक रूप से चर्चा की गई । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चर्चा एवं सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत 07-11 फरवरी 2024 तक गाँव चलो अभियान, 01-22 फरवरी 2024 तक स्वसहायता समूह संपर्क योजना एवं 25 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक लाभार्थी संपर्क योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री मान. शिवप्रकाश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री छ.ग. श्री विष्णु देव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय, सुश्री लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्रीगण श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री रामविचार नेताम, श्री ओ.पी. चौधरी, श्री केदार कश्यप, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्रीमती शालिनी राजपूत उपस्थित थे ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18