रायपुर, 09 फरवरी 2024 : विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में आज छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2024 के वार्षिक कैलेंडर व डायरी का विमोचन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री किरण सिंहदेव और विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे।