स्ट्रीट वेंडर्स गीला कचरा हरे एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में अनिवार्य रूप से रखकर सफाई मित्र को पृथक – पृथक देवें : महापौर

महापौर एजाज ढेबर ने स्ट्रीट वेंडर्स से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने सहयोग देने का किया आव्हान

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर के लगभग 150 स्ट्रीट वेंडर्स से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में रखी गयी बैठक में निगम के पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार,स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, एनयूएलएम की प्रोजेक्ट ऑफिसर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम सिटी मिशन इकाई प्रबंधक श्रीमती सुषमा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन चन्द्राकर की उपस्थिति में किया।

महापौर एजाज ढेबर ने स्पष्ट कहा कि समस्त स्ट्रीट वेंडर्स अपनी दुकान में निरन्तर स्वच्छता कायम रखने अपनी दुकान का गीला कचरा हरे रंग एवं सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में पृथक – पृथक रखकर सफाई मित्र को प्रतिदिन नियमित रूप से देना अनिवार्य रूप से तत्काल सुनिश्चित कर लेवें, अन्यथा की स्थिति में ऐसा नहीं ककरने वाले स्ट्रीट वेंडर्स पर सूची बनाकर नगर निगम द्वारा सम्बंधित स्ट्रीट वेंडर पर 10000 रूपये का जुर्माना करने एवं उसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरने पर सम्बंधित स्ट्रीट वेंडर को हटाने तक की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही बाध्य होकर करेगा। नगर निगम किसी भी स्ट्रीट वेंडर पर कड़ी कार्यवाही नहीं करना चाहता, किन्तु जो स्ट्रीट वेंडर्स स्वच्छता नहीं रखेंगे एवं स्वच्छता के नियमों की राजधानी शहर में अनदेखी करेंगे, उन पर कड़ी कार्यवाही नगर निगम द्वारा किया जाना सूची बनाकर सुनिश्चित किया जायेगा।

महापौर एजाज ढेबर ने बैठक में सभी स्ट्रीट वेंडर्स को प्रतिबंधित पॉलीथिन ( 75 माईक्रान से कम ) का उपयोग नियमानुसार पूरी तरह से तत्काल राजधानी शहर में बंद करने की हिदायत दी। महापौर ने 3 आर सिद्धांत ( रीड्यूज, रीयूज, रीसाइकल ) पर कार्य करने एवं स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त करने मोबाइल पर स्वच्छता एप एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी का लाइव ऑनलाइन लोकेशन देखने एवं सफाई वाहन कचरा लेने नहीं आने पर शिकायत दर्ज कर त्वरित निदान प्राप्त करने के लिये क्लीन सिटी रायपुर एप को मोबाइल पर डाउनलोड करने एवं त्वरित शिकायत निवारण हेतु राज्य शासन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर सफाई एवं अन्य मौलिक शिकायत दर्ज करवाकर राजधानी रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध समस्त स्ट्रीट वेंडर्स से किया।

महापौर ने 8 जनवरी 2022 शनिवार को जयस्तम्भ चौक से शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में निकलने वाली स्वच्छता जनजागरूकता पदयात्रा महारैली को शहर हित में पूरी तरह से सफल बनाने प्रत्यक्ष भागीदारी उसमें सम्मिलित होकर दर्ज करवाने का आव्हान सभी स्ट्रीट वेंडर्स से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स को पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं राष्ट्र एवं समाज हित में गौवंश की सुरक्षा करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु नो पॉलीथिन महाभियान को राजधानी में महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में शत – प्रतिशत रूप से सफल बनाने का आव्हान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन शाखा के विकास ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन एनयूएलएम की प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने किया।