सिंधु यूथ मीडिया महिला विंग द्वारा चेट्रीचंड्र के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई

रायपुर। सिंधु यूथ मीडिया महिला विंग द्वारा चेट्रीचंड्र के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई. शंकर नगर के बीटीआई मैदान के सामने सिंधु पैलेस से शुरू हुई बाइक रैली का शहर के अलग अलग स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ.

इस मौक़े में आतिशबाजी के साथ मशीनों से कागज़ के पुष्प की वर्षा की गई.चेट्रीचंड्र महोत्सव को लेकर सिंधी समाज की अलग अलग विंग द्वारा राजधानी में उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

बाइक रैली का तेलीबांधा में पार्षद अजीत कुकरेजा एवं पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा ने जोशीला स्वागत किया। तेलीबांधा झूलेलाल मंदिर के पास स्वागत करने समाज जन बड़ी संख्या में उमड़े।

महिलाओं के लिए स्वल्पाहार व पीने के लिए छाछ व जूस की व्यवस्था पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा की ओर से की गई थी। कार्यक्रम की संयोजक डिम्पल शर्मा और सिंधु यूथ मीडिया की महिलाओं ने पार्षद अजीत कुकरेजा को उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया।