रायपुर 4 अप्रैल : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा मंडल, विधानसभा मंडल, धरसींवा मंडल में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,भाजपा एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी है।कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर पूरी ईमानदारी और परिश्रम से जनता के बीच में जाएं और उनके सामने अपनी बात रखें तो जनता न केवल हमारी बातों को सुनेगी बल्कि उस पर अमल करते हुए कमल के फूल को वोट भी देगी।
अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब कट्टर कांग्रेसी परिवार भी मोदी और भाजपा के समर्थन में आ गए हैं। मालूम है कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देना हो मोदी जी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया है इसलिए अब जनता का मोदी पर विश्वास बढ़ गया है।
मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत की पूरी दुनिया में सह बड़ी है। दूसरे देश जहां अर्थव्यवस्था कैमरा गई है वहीं भारत इस वक्त इकलौता देश है जो सबसे तेजी से तरक्की कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में विकास की गंगा बह रही है नए नए एक्सप्रेस वे वंदे भारत ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान, असताल आदि की संख्या तेजी से बढ़ी है। जितना काम कांग्रेस सरकार ने 60 साल में नहीं करा पाई से ज्यादा मोदी जी ने महज 10 साल में ही कर दिया।
विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की भी हवा बदल गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार घोटाले और अपराधियों का बोल बाला था। विकास का काम ठप हो गया था। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवता ने 5 साल के अधिकांश वादों को 3 महीने में ही पूरा कर दिया है जिसके बाद अब कांग्रेस के पास जनता के बीच में जाने का कोई कारण ही नहीं बचा है।
श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी एक प्रतियोगिता के तौर पर लें । जिस बूथ पर 90 फ़ीसदी वोट पड़ेगा और 85 फ़ीसदी वोट बीजेपी को पड़ेगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। ऐसे ही सबसे ज्यादा वोटिंग वाले मंडल को और विधानसभा क्षेत्र को भी इनाम दिया जाएगा। हम सभी का लक्ष्य 90 फीस दी मतदान का होना चाहिए क्योंकि मैं में तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने में आलस कर सकते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि उन्हें मतदान केंद्र तक लाए। उसके लिए अभी से योजना बनाना और उसे पर काम करना होगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव धरसीवा से उनका पुराना रिश्ता रहा है क्षेत्र के लोग विधासभा अलग होने के कारण उनको वोट न दे पाने पर अफसोस जताते थे। लेकिन मोदी जी ने धरसीवां के लोगों की सुन ली और इस बार वो उन्हें वोट दे पाएंगे। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना है।
विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, यह धरसीवां क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि, हमें बृजमोहन अग्रवाल जी को वोट देने का अवसर मिल रहा है। ये एक उदार, सहृदय, बिना भेदभाव के काम करने वाले नेता हैं जो खुली किताब की तरह है और संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए काम करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल को धरसीवां क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर उन्हें दिल्ली भेजेंगे।
वहीं पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पहले भाजपा सरकार के दौरान कराए गए कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि जब बृजमोहन अग्रवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री थे उस दौरान उन्होंने धरसीवां में एक एक गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया था। शिक्षा मंत्री रहते हुए क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का निर्माण कराया था और सिंचाई मंत्री रहते हुए क्षेत्र में नहर का निर्माण कराया था। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की बात कही।
बैठक में विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्री विधान मिश्रा, श्री देव जी भाई पटेल, लोकसभा प्रभारी श्री अशोक बजाज, पूर्व महामंत्री श्री सुनील मिश्रा, श्री योगेश तिवारी, श्री राम खिलावन, श्री राकेश, धरसींवा मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार वर्मा, खरोरा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर,विधानसभा मंडल अध्यक्ष श्री भरत सोनी, योगेंद्र नायक, निलंबुज चंद्राकर, वेदराम मनहरे, अनिल सोनी, शिव शंकर वर्मा, राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल समेत वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर धरसीवां के कांग्रेस निमोड़ा बूथ अध्यक्ष दिलीप साहू, धनेली बूथ अध्यक्ष अरविंद गजेंद्र,नीरज साहू, मनीष साहू, अमित सोनवानी, डोमेन साहू, अनुराग यादव, सोमेश साहू, समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।